एसडीओ ने किया बांध का निरीक्षण न्यूज़ डेस्क 8 months ago बाढ़ के पूर्व तैयारी को लेकर भागलपुर जिला अधिकारी के आदेश पर नवगछिया के एसडीओ उत्तम कुमार ने इस्माइलपुर बिंदटोली बांध का निरीक्षण किया। स्पर संख्या 1 से लेकर 9 तक हो रहे कटावरोधी काम का जायजा लिया। साथ ही 15 जून तक कटावरोधी काम पूरा का आदेश दिया ।