Site icon INQUILAB INDIA

एसडीओ ने किया ब्रजलेश्वर धाम का औचक निरिक्षण

IMG 20240729 WA0002

बिहपुर:सावन माह की दूसरी साेमवारी को लेकर नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार ने रविवार को बिहपुर प्रखंड के बज्रलेश्वरनाथ धाम मड़वा में श्रावणी मेलाक्षेत्र का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने मेला कमेटी के सदस्यों से बात तैयारियों की समीक्षा भी किया।

इस दौरान उन्होंने मंदिर में महिला व पुरूष श्रद्धालू के प्रवेश को लेकर जरूरी दिशा दिशा निर्देश मंदिर कमेटी व पुलिस पदाधिकारी को दिया।

इधर कमेटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी,सचिव श्यामसुंदर राय,कोषाध्यक्ष सह पंसस विमल शर्मा, कमेटी के सदस्य गोपाल चौधरी व डब्लू राय आदि द्वारा बताया कि दूसरी सोमवारी के लिए रविवार की देरशाम तक करीब तीस हजार डाकबम सुल्तानगंज-अगुवानी गंगाघाट पहुंच गए हैं।जो सोमवार की सुबह वहां से 41 किमी बिना रूके पैदल चलकर मड़वा पहुंचेगें।

Exit mobile version