बिहपुर विद्युत अनुमंडल के SDO अभिषेक कुमार ने बिहपुर, खरीक एवं नारायणपुर के विद्युत उपभोक्ताओं से बिजली बिल बकाया राशि जमा करने की अपील की है । उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से विनम्र निवेदन करते हुए कहा है कि आपदा की इस घड़ी में भी जिस तरह विद्युत विभाग 24 घण्टे निर्बाध विद्युत आपूर्ति कर रही है अतः यह उभोक्ताओं कि भी जिम्मेवारी है कि अपने बिजली बिल का भुगतान ससमय करे ताकि विद्युत विभाग के राजस्व पर कोई प्रभाव न पड़े । इस भयावह काल मे भी हमारे सभी मीटर रीडर घर घर तक जाकर विपत्रिकरण का कार्य कर रहे अतः उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि उसी समय अपने बिल का भुगतान कर रसीद प्राप्त कर ले और यदि किसी कारणवश उस समय भुगतान न हो सके तो इस महीने के अंत होने से पहले ऑनलाइन माध्यम से जरूर बिल जमा कर दे ।
SDO ने की बिजली बिल जमा करने की अपील ।। InquilabIndia
SDO ने की बिजली बिल जमा करने की अपील ।। InquilabIndia
