भीमराव अंबेडकर जयंती को लेकर अनुसूचित जाती संघ कि बैठक।
भागलपुर सुलतानगंज के ऐ.के.गोपालन महाविधालय के प्रांगण में अनु जाति/ जनजाति कर्मचारी संघ , सुलतानगंज एवं सामाजिक न्याय आन्दोलन की संयुक्त बैठक श्रीमती उर्मिला रानी की अध्यक्षता में हुई । बैठक में सर्व सम्मति से 14 अप्रील 2022 को बाबा साहेब की जयन्ती सह मेला लगाने का निर्णय हुआ । जयन्ती के अवसर पर प्रभात फेरी , निबन्ध प्रतियोगिता, चित्र प्रदर्शनी, भीम नाटक इत्यादि कार्यक्रम होने है । बैठक में प्रमुख तौर पर अशोक गौतम , रामानन्द पासवान, शंकर बिन्द, लक्ष्मी कुमारी, अनुपलाल दास, जयप्रकाश पासवान, प्रमोद, महेन्द्र दास, सुजीत, नीलम कुमारी , ई0ठाकुर, पोली , शंकर दास, ओमप्रकाश, राजेन्द्र , जयमल यादव, रोमा, रंजना और एके गोपालन के कर्मचारी गण मौजुद थे ।