भीमराव अंबेडकर जयंती को लेकर अनुसूचित जाती संघ कि बैठक।

भीमराव अंबेडकर जयंती को लेकर अनुसूचित जाती संघ कि बैठक।

IMG 20220403 WA0005

भीमराव अंबेडकर जयंती को लेकर अनुसूचित जाती संघ कि बैठक।

भागलपुर सुलतानगंज के ऐ.के.गोपालन महाविधालय के प्रांगण में अनु जाति/ जनजाति कर्मचारी संघ , सुलतानगंज एवं सामाजिक न्याय आन्दोलन की संयुक्त बैठक श्रीमती उर्मिला रानी की अध्यक्षता में हुई । बैठक में सर्व सम्मति से 14 अप्रील 2022 को बाबा साहेब की जयन्ती सह मेला लगाने का निर्णय हुआ । जयन्ती के अवसर पर प्रभात फेरी , निबन्ध प्रतियोगिता, चित्र प्रदर्शनी, भीम नाटक इत्यादि कार्यक्रम होने है । बैठक में प्रमुख तौर पर अशोक गौतम , रामानन्द पासवान, शंकर बिन्द, लक्ष्मी कुमारी, अनुपलाल दास, जयप्रकाश पासवान, प्रमोद, महेन्द्र दास, सुजीत, नीलम कुमारी , ई0ठाकुर, पोली , शंकर दास, ओमप्रकाश, राजेन्द्र , जयमल यादव, रोमा, रंजना और एके गोपालन के कर्मचारी गण मौजुद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *