नीतीश कुमार के नेतृत्व में एससी-एसटी का उत्थान हो रहा है: रत्नेश सादा ।।

नीतीश कुमार के नेतृत्व में एससी-एसटी का उत्थान हो रहा है: रत्नेश सादा ।।

IMG 20221020 WA0009

नीतीश कुमार के नेतृत्व में एससी-एसटी का उत्थान हो रहा है:रत्नेश सादा

समाज और देश के विकास के लिए नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने की जरूरत:बबलू कुमार मंडल

जदयू JDU अनु0जा0प्रकोष्ठ के द्वारा निकाली गयी टोला संपर्क यात्रा

पर्वत पुरूष स्वर्गीय दशरथ मांझी जी की जयंती के मौके पर बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के नेतृत्व में शुभारंभ किये गये टोला संपर्क यात्रा बुधवार को सदर प्रखण्ड के खैरी खुटहा पंचायत के सोनमनकी महादलित टोला में टोला संपर्क यात्रा के दौरान भव्य सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दिलीप दास ने की।जबकि मंच संचालन की भूमिका प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष बुद्धन सदा ने निभाया।मौके पर स्थानीय लोगों के द्वारा आगत अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए सोनवर्षा के विधायक व बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक रत्नेश सदा ने कहा कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रखें हैं।इन वर्ग के युवाओं को विकास मित्र, टोला सेवक के पद पर बहाल कर आर्थिक मजबूती के लिए अवसर दिया गया।वास भूमि, आवास आदि का लाभ दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि नीतीश जी कितने भी इन समुदाय का विकास कर रहे हैं पर असली विकास हमारे समाज के बेटा बेटी जब शिक्षा पायेंगे तभी संभव है।
जिला अध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल ने कहा कि अनुसूचित जाति के सर्वांगीण विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी कटिबद्ध हैं।उन्होंने कहा कि समाज और देश के विकास के लिए सर्वमान्य नेता लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के हाथों को मजबूत करने की जरूरत है।आपके बल पर हीं नीतीश कुमार जी जैसे विकास पुरुष को प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है।इनके नेतृत्व में हीं विकसित बिहार और उन्नत सशक्त भारत का निर्माण हो सकता है।
जदयू के प्रदेश महासचिव साधना देवी सदा ने कहा कि हमारे समाज का कल्याण नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में ही हो सकता है।
सभा को जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यालय सचिव जार्ज मांझी,प्रकोष्ठ के बेगूसराय जिला अध्यक्ष उमेश सदा,जिला सचिव अनुज शर्मा, पंकज चौधरी, धनिक लाल दास,अनरसा देवी, मुखिया पंकज कुमार सिंह, पूर्व पंसस आनन्दी साह एवं कुलदीप सिंह पटेल आदि सैकडों की संख्या में स्थानीय महिला-पुरूष उपस्थित थे । खगड़िया से इरशाद अली रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *