घाघरा पहने सपना चौधरी ने मारे लटके- झटके, वीडियो देख फैंस के दिल अटके

घाघरा पहने सपना चौधरी ने मारे लटके- झटके, वीडियो देख फैंस के दिल अटके

112651d6ab16643d27dc18d22847204f1664539404484354 original

हरियाणवी इंडस्ट्री की आन, बान और शान सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. सपना चौधरी ने अपने लंबे फिल्मी करियर में खूब शोहरत हासिल की है. सपना ने अपने डांस और गानों से दर्शकों का खूब दिल जीता है. रोजाना इंटरनेट पर सपना का कोई ना कोई गाना वायरल होता नजर आता है. और इन गानों के साथ खलबली मचाते हुए सपना हर तरफ अपने नाम का डंका बजाती नजर आती हैं.

सपना चौधरी के गाने सुनने के लिए दर्शक दूर-दूर से उनके स्टेज शोज में पहुंचते हैं. सपना को स्टेज पर डांस करते देखने के लिए यह चाहने वाले उनके गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इन दिनों सपना चौधरी का एक गाना खूब वायरल हो रहा है. इस गाने का टाइटल घाघरा रखा गया है. वायरल हो रहे गाने में सपना चौधरी अपने देसी अंदाज में गांव की औरतों के बीच बातें करती नजर आ रही हैं. सपना चौधरी के गाने में उनके साथ विवेक राघव नजर आए हैं. इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है. इस गाने को रुचिका ने गाया है. इस गाने के लिरिक्स पवन सरोहा ने लिखे हैं. इस गाने को म्यूजिक सूर्य पंचाल ने दिया है. इस गाने को सोनोटेक म्यूजिक वर्ल्ड पर साल 2021 में रिलीज किया गया था.

सपना चौधरी के गाने को अभी तक 87 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है. 400000 से भी ज्यादा दर्शकों ने सपना चौधरी के इस वीडियो पर लाइक का बटन दबाते हुए सपना चौधरी की तारीफ में कमेंट बॉक्स में शायरियां लिखी हैं. सपना का यह अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो में घाघरा पहने सपना चौधरी ने खूब लटके झटके मारे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *