श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से
खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत सौढ़ दक्षिणी पंचायत के खादी भंडार परिसर भरतखंड में राजद के प्रखंड अध्यक्ष चुनाव को लेकर एक सभा का आयोजन किया गया। जिसके दौरान निर्वाचित पदाधिकारी के रूप में सुनील यादव एवं मोहम्मद अब्दुल सलाम के साथ ही साथ क्षेत्र के आसपास के राजद के सभी सक्रिय सदस्य भी पहुंचे हुए थे। जहां पार्टी की मजबूती को लेकर विस्तृत चर्चा हुई । इसके साथ ही साथ राजद के प्रखंड अध्यक्ष चुनाव को लेकर प्रस्ताव रखा गया, जिसमें संजय यादव ने विधिवत अपना नामांकन लिया। सौभाग्य वश इनके विरूद्ध किसी ने कोई नामांकन पत्र भी दाखिल नहीं किया। जिसके पश्चात निर्वाचित पदाधिकारी सुनील यादव ने निर्विरोध रुप से संजय यादव को राजद के प्रखंड अध्यक्ष घोषित कर दिए। जिसके बाद मौजूद लोगों के चेहरे पर प्रसन्नता की झलकियां दिखाई दीं। वहीं मौके पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष निरंजन यादव, जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि गौरव कुमार, मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार मंडल, जय जय राम यादव, मोहम्मद इस्राफील जुलुम यादव आदि मौजूद थे।