नीतीश कुमार ब्लैकमेलर तेजस्वी यादव को सम्राट चौधरी ने दी सलाह

नीतीश कुमार ब्लैकमेलर तेजस्वी यादव को सम्राट चौधरी ने दी सलाह

Screenshot 20230225 132533 Samsung Internet

पटना: विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान वे आरजेडी, नीतीश कुमार और कांग्रेस पर खूब बरसे. सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से बचने की सलाह दी. कहा कि आरजेडी के पास 110 विधायक हैं. नीतीश कुमार के पास तोड़-जोड़ कर 45 विधायक हैं. 110 विधायक वाली पार्टी दौड़कर 122 पूरा कर लेगी. तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार जैसे ब्लैकमेलर से बच के रहना चाहिए.

लालू के अलावा महागठबंधन में कोई नेता नहीं’

सम्राट चौधरी ने पूर्णिया में 25 फरवरी को होने वाली रैली को लेकर कहा कि महागठबंधन की रैली में ऐसी पार्टियां हैं जिसमें कोई ताकत नहीं है. कांग्रेस रीढ़ विहीन पार्टी है. इन सबकी क्या वैल्यू है. महागठबंधन में आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के अलावा कोई भी नेता नहीं है. जनता दल यूनाइटेड में राष्ट्रीय अध्यक्ष तो पार्टी के स्टाफ ही होते हैं. बीजेपी में अभी तक छह राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं. बिहार में प्रदेश अध्यक्ष के पद पर कई लोग रहे हैं.

आरजेडी के मंत्री इलाज कराएं: सम्राट चौधरी

सेना पर दिए गए बयान को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि आरजेडी के मंत्री की मानसिक स्थिति खराब हो गई है. सेना जो देश की रक्षा करती है उसके खिलाफ इस तरीके की बात कहना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उनकी मानसिक स्थिति का परिचय देता है. ऐसे लोग जिनकी मानसिक स्थिति खराब हो गई है उनका इलाज कराना जरूरी है. पहले बिहार के शिक्षा मंत्री को इलाज कराने की जरूरत थी अब बिहार के कोऑपरेटिव मंत्री को जरूरत है. इसके लिए भी हम तैयार हैं. मेरे पिताजी ने कोईलवर में जो अस्पताल बनवाया है उसमें मुफ्त इलाज करवाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *