सामंथा का बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री रुथ प्रभु, फिल्म में आयुष्मान बनेंगे वैम्पायर

सामंथा का बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री रुथ प्रभु, फिल्म में आयुष्मान बनेंगे वैम्पायर

images 3

इंकलाब इंडिया बॉलीवुड मसाला :- साउथ इंडस्ट्री की हिट अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु की पॉपुलैरिटी हिंदी सिनेमा को पसंद करने वाले दर्शकों के बीच कम नहीं है। वह वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2‘ में नजर आई थीं, जिसमें सामंथा के काम को खूब पसंद किया गया। इतना ही नहीं, फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के गाने ‘ओ अंटावा’ में सामंथा ने अपने हॉट अंदाज से आग लगा दी थी। वहीं, अब सामंथा बॉलीवुड में बतौर लीड एक्ट्रेस धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। जानकारी के मुताबिक, सामंथा बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन शेयर कर सकती हैं। दरअसल, फिल्म निर्माता दिनेश विजान अपने अगले प्रोजेक्ट में आयुष्मान खुराना के साथ काम करेंगे। यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म होगी और इस फिल्म से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि इस फिल्म के लिए मेकर्स ने सामंथा रुथ प्रभु से संपर्क किया था, जिसके बाद मेकर्स और सामंथा के बीच एक लंबी बातचीत चली। वहीं, अब दावा किया गया है कि एक्ट्रेस ने इस प्रोजेक्ट के लिए हां कर दी है और सामंथा ने यह प्रोजेक्ट साइन भी कर दिया है।सामने आई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में सामंथा रुथ प्रभु एक राजकुमारी की भूमिका निभाएंगी, जबकि आयुष्मान खुराना एक वैम्पायर के रोल में दिखाई देंगे। इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक करते हुए नजर आएंगे। वहीं, नीरेन भट्ट इसकी पटकथा लिखेंगे। हालांकि, सामंथा की एंट्री पर अब तक कुछ भी ऑफिशियल एलान नहीं हुआ है। लेकिन अगर यह सच हुआ है तो फैंस काफी खुश होंगे।आयुष्मान खुराना के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेता जल्द ही फिल्म ‘डॉक्टर जी’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के साथ मुख्य किरदार में होंगे। यह फिल्म 17 जून को रिलीज होगी। वहीं, सामंथा अपनी फिल्म ‘यशोदा’ की वजह से खूब लाइमलाइट बटोर रही हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *