गदर की सकीना अमीषा पटले पटेल एक बार फिर सनी देओल के साथ ‘गदर’ के सीक्वल को लेकर चर्चा में हैं. खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है, लेकिन अमीषा अपनी फिल्म से अधिक अपने लेटेस्ट वीडियो की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं.
अमीषा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस वीडियो को खुद एक्ट्रेस ने शेयर किया है. इस वीडियो में पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास की बाहों में अमीषा को झूमते हुए देखा जा सकता है.अमीषा पटेल ने बहरीन से अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में इमरान अब्बास के साथ ‘क्रांति’ फिल्म के गाने ‘दिल में दर्द सा’ पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. अमीषा और इमरान दोनों ही बेहद रोमांटिक अंदाज में इस गाने पर लिपसिंक करते हुए एक-दूसरे के काफी नजदीक नजर आ रहे हैं.
अमीषा ने इमरान के साथ बहरीन में बनाया रोमांटिक वीडियो
अमीषा पटेल ने इस रोमांटिक वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘लास्ट वीक मेरे सुपरस्टार फ्रेंड इमरान अब्बास के साथ बहरीन में मस्ती. ओरिजनली मेरे और बॉबी देओल की फिल्म क्रांति’ का गाना इमरान के फेवरेट गानों में से एक है’.
इमरान पहले भी अफेयर की वजह से चर्चा में रहे
बता दें कि पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास पहले भी अपने अफेयर्स की वजह से काफी चर्चा में रह चुके हैं. पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ नाम जुड़ने पर एक्टर ने खुद सामने आकर सफाई दी थी. बहरहाल, एक बार फिर इमरान और अमीषा को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है.