नवगछिया। राटन शरीफ स्थित खानका ए आलिया कादिरिया फरिदिया गुलजारिया के सज्जादानशीं हजरत मौलाना सैयद मुसा फरीदी हज के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया की ओर से कर्रार खॉ फरीदी, रहबर खॉ फरीदी, रहनुमा खॉ फरीदी ने हजरत सैयद मुसा फरीदी को अंगवस्त्र व माला पहना कर स्वागत किया। इस मौके पिरेतरिकत हजरत अकरम फरीदी, गजाली फरीदी, गुलजारे जमन, शाहनबाज फरीदी, नवाजीश फरीदी, बडी संख्या में मुरीदीन जायरीन व अकीदतमंद मौजूद थे। इससे पूर्व जलसा व जुलूस का भी आयोजन किया गया था। बता दें कि 19 जून को कलकता से हज के लिए रवाना होगे।