साईंनाथ मंदिर नवगछिया का अद्भुत सर्व सुंदर मनमोहक दर्शनीय स्थल : बूलो मंडल ।।

IMG 20230414 WA0001

युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने साईंनाथ दरबार में लगाई हाजरी

साईंनाथ मंदिर में जल्द होगा प्रतिमा स्थापना का कार्य

नवगछिया । नवगछिया अनुमंडल का पहला नवनिर्मित भव्य साईंनाथ मंदिर का साईंनगर सहौरा में स्थित शिर्डी साईंनाथ दरबार में गुरूवार को युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद शलैश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने हजारी लगाया और मानव कल्याण सहित क्षेत्रवासियों के लिए अमन चैन खुशहाली की मंगलमय कामना किया एंव संस्था श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यों की सराहाना किया साईंनाथ मंदिर को नवगछिया का अद्भुत सर्व सुंदर मनमोहक दर्शनीय स्थल बताया वहीं श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने कहा की अनुमंडल अन्तर्गत शिर्डी साईंनाथ मंदिर का कार्य नवनिर्माणधिन है आम जनमानस से प्रतिमा स्थापना सहित अन्य विधिवत कार्यक्रम एंव सफल आयोजन के लिए जनसहयोग की आपेक्षा है साईं बाबा का अटल संदेश सबका मालिक एक है।


इस अवसर पर युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद शलैश कुमार उर्फ बुलो मंडल, श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार, उपाध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टीनू यादव, कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, युवा चेतना क्लब के आलोक कुमार, अलख निरंजन पासवान, नंदु यादव , गौरव कुमार, गुड्डू यादव, साजन कुमार साह, शशि प्रसाद , सौगंध कुमार, किशौर साह,संजय झा,सरवन पंडित ,रुपचन, राजीव, रिकंज ,सन्नी ,सहित अन्य मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *