नवगछिया:- श्री सद्गुरु साईंनाथ समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री शुभम कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एंव राजश्री यादव से पटना स्थित पूर्व मुख्यमंत्री लालू राबडी आवास पर मुलाकात कर नव दाम्पत्य जीवन पूर्ण होने पर संस्था का स्मृति चिन्ह भेंट किया
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने संस्था श्री सद्गुरू साईंनाथ समिति के कार्ये की सराहना करते हुए कि साईंनाथ मंदिर की स्थापन गौरवपूर्ण बात है निश्चित रूप से नवगछिया आगमन पर दर्शन करेंगे||
साईं परिवार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी को साईं स्मृति चिन्ह से किया सम्मानित ।।
साईं परिवार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी को साईं स्मृति चिन्ह से किया सम्मानित ।।
