सहरसा जिला जहाँ जमीनी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा हर एक दिन कोई नया मामला आता रहता है लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है ,ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के वार्ड 02 राय टोला का है जहाँ जमीनी बिवाद में दबंगो के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है।जिस को लेकर पीड़ित परिवार ने महिला थाना में आवेदन देकर दोसी पर करवाई की मांग किया है।दिए गए आवेदन में बताया है कि। सुबह में अचानक विष्णु देव यादव बबलू यादव रंजीत यादव सहित 15 से 20 के संख्या में अज्ञात लोग पहुंचे और घर में घुसकर सभी महिला के साथ मारपीट करने लगा और घर में रखे सामान व घर को तोड़फोड़ किया। जबकि जमीन विवाद हमको दुसरे व्यक्ति से और उसका लठेत बनकर जबरण हरवे हथियार लाठी डन्डे से लेस होकर महिला पुरुष के साथ मारपीट एवं तोड़ फोर कर समान के साथ पैसा भी लूट लिया, जबकि इसका अपराधी इतिहास भी रहा है।
सहरसा – जमीनी बिवाद में दबंगो के द्वारा जम कर मारपीट विडियो हुआ वायरल ।।
सहरसा – जमीनी बिवाद में दबंगो के द्वारा जम कर मारपीट विडियो हुआ वायरल ।।
