साधु की पीट पीटकर हत्या के बाद फैली सनसनी, गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन ।। InquilabIndia

Screenshot 20210629 194637

मेरठ में दिन निकलते ही साधु की पीट-पीटकर हत्या के बाद सनसनी फैल गई। आज सुबह गली में साधु का शव मिलने से हड़कंप मच गया ।जिसके बाद आक्रोशित लोग इकट्ठा हो गए और शव को सड़क पर रखकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर डाली। जिसके बाद आनन-फानन में जिले के कई आला अधिकारी डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची । हालांकि अभी तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं जुटा पाई है पुलिस।

घटना मेरठ के थाना मुंडाली क्षेत्र के बढला कैथवाडा गांव की है । जहां ब्रह्मचारी साधु चंद्रपाल और सुक्खी का आज सुबह शव मिलने से हड़कंप मच गया। सुबह खेतों की तरफ जा रहे लोगों ने शव देखा जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में गांव के लोग इकट्ठा हो गए । जिसके बाद शव को सड़क पर रखकर हत्याकांड के खुलासे की मांग कर डाली। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इलाके के कुछ लोगों मैं उनके साथ मारपीट की। जिसके बाद आज सुबह उनका शव सड़क पर मिला।

माना जा रहा है कि अज्ञात ने पीट-पीटकर हत्या के बाद उनका शव सड़क पर फेंक दिया। लोगों ने बताया कि बडला गांव के सिद्ध पीठ चामुंडा देवी मंदिर के पास चंद्रपाल साधु रहते थे। पिछले 12 साल से वह मंदिर में ही अपनी साधना में लीन रहते थे। स्थानीय लोगों के साथ उनके झगड़े की बात सामने आ रही है ।हालांकि पुलिस अभी इस मामले पर जांच कर रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया ।वही पुलिस और दूसरे विभागों की टीम हत्या से जुड़े साक्ष्य इकट्ठा करने में लगी हुई है ।पुलिस अधिकारियों की माने तो हत्या की वजह की तलाश की जा रही है। जिसके बाद हत्यारों की भी गिरफ्तारी हो सकेगी और घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *