Site icon INQUILAB INDIA

इफ्तार पार्टी के भव्य आयोजन में अमन – शांति के लिए रोजेदारों ने मांगी दुआ, पहुंचे प्रखंड पदाधिकारीगण ।

IMG 20230422 WA0002

इफ्तार पार्टी के भव्य आयोजन में अमन – शांति के लिए रोजेदारों ने मांगी दुआ, पहुंचे प्रखंड पदाधिकारीगण ।

श्रवण आकाश, खगड़िया

परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पिपरा लतीफ पंचायत के सरपंच सकीना खातून के आवास पर सरपंच प्रतिनिधि मोहम्मद इबरार के द्वारा इफ्तार पार्टी के आयोजन पाक माह रमजान के अंतिम दिन किया गया। जहां सर्वधर्म के लोग उपस्थित होकर इफ्तार पार्टी में शामिल हुए । वही इफ्तार पार्टी में उपस्थित लोगों में आपसी भाईचारा एवं एक गंगा जमुनी तहजीब नजर सामने आई । सैकड़ों लोगों ने एक साथ इफ्तार में एक साथ बैठकर लोगों ने इफ्तारी की। वही चांद नजर आने के साथ ही लोगों में काफी उत्साह देखी गई ईद पर्व बड़ी धूमधाम के मनाने की सारी तैयारी पूरी की गई। रमजान के पवित्र माह में जहां मुस्लिम समाज की ओर से रोजे रखे जा रहे हैं। वहीं रोजे के बाद दावते इफ्तार प्रोग्राम का भी आयोजन किये जा रहे है। अंतिम शुक्रवार व आखिरी जुम्मे की रात रोजे के समापन पर पिपरा लतीफ पंचायत के सरपंच सकीना खातून के आवास में मुस्लिम समाज द्वारा दावते इफ्तार प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें मुस्लिम समाज लोगों अपने अतिथियों का इस्तकबाल किया।

वही इस कार्यक्रम में परबत्ता प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार, थानाध्यक्ष विजय साहनी के साथ तमाम अतिथियों ने शिरकत की। इसमें रोजेदारों को रोजा इफ्तार कराने के साथ रोजा रखने और धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर चर्चा की गई। बीडीओ अखिलेश कुमार ने इफ्तार में शिरकत करते हुए कहा कि मुस्लिम समाज में वैसे तो ईद, बारावफात, मोहर्रम जैसे कई आयोजन होते हैं, लेकिन सबसे सादगी भरा महीना रमजान का होता है। इसमें पूरे महीने मुस्लिम भाई सुबह से शाम तक बिना अन्न-जल ग्रहण किए रोजा रखते हैं। इससे ईश्वर से जुड़ने और उसकी आराधना करने का एक अच्छा अवसर मिलता है। रोजेदारों को इस प्रकार इफ्तार पार्टी में भोजन कराने से भाईचारा तो बढ़ता ही है, प्रेम संबंध भी मधुर होते हैं। ऐसे में मुस्लिम समाज का यह आयोजन बेहद ही सराहनीय है।

इतना हीं नहीं वहीं कार्यक्रम के दौरान थानाध्यक्ष विजय साहनी माह ए रमजान एकता व भाईचारगी की सीख देता है। हमें मिल जुलकर त्योहार मनाना चाहिए और हर धर्म का सम्मान करना चाहिए। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि इफ्तार से आपसी मोहब्बत और भाईचारा का माहौल बनता है। इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए। अंततः बताया कि रमजान का महीना पाक महीना है। सब लोग आने वाले त्योहार ईद को मिल जुल के मनाएं और रोजा रखने के साथ-साथ नमाज, तराहवी तिलावत पर भी ध्यान देना चाहिए।

वही यह कार्यक्रम देर रात तक आयोजन हुआ। जिसके समापन पर मुस्लिम समाज के सरपंच प्रतिनिधि मोहम्मद इबरार, पूर्व जिप उपाध्यक्ष गयासुद्दीन,पूर्व मुखिया प्रतिनिधि डॉ रामविलास शर्मा, एमएलसी प्रतिनिधि मंटू शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि शिव यादव, सरपंच प्रतिनिधि रामजी यादव आदि ने सभी का आभार जताया। वही इस मौके पर डीलर शंभू यादव,समिती प्रतिनिधि मो इस्लाम, उप सरपंच प्रतिनिधि मोहम्मद फैसल, उप मुखिया अबरार अहमद, शिक्षक मो रियाज उद्दीन,वार्ड सदस्य मोहम्मद इकराम, मो असद,मुकेश कुमार, मो अलीहसन,राणा चौरसिया,राहुल जलेसर शर्मा, कुमोद कुमार रंजन उर्फ रिक्की, मो जावेद, मो सलीम, मोकिम शाह, मुबारक राईन, मुबारक साह, मो सदरुल इत्यादि गण सहित सैकड़ो लोग इफ्तार पार्टी में शामिल हुए।

Exit mobile version