भागलपुर सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 19,20,21 के ग्रामीणों ने जलजमाअ कि समस्याओं को लेकर किया शहाबाद मुख्य सडक जाम।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि जबतक जलजमाअ कि समस्या दुर नहीं किया जाएगा।तबतक सडक जाम रहेगा।साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि नाला का निकासी नहीं होने पर जलजमाअ कि समस्या बनी हुई हैं।वहीं वार्ड पार्षद मनोज यादव ने बताया कि जलजमाअ कि समस्याओं को लेकर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एंव कार्यपालक पदाधिकारी को अवगत कराया गया है।लेकिन पैसे का आलटन नहीं होने पर जलजमाअ कि समस्या बनी हुई हैं।देखे पुरी रिपोर्ट।
शहाबाद मे जलजमाअ कि समस्या को लेकर सडक जाम ।
शहाबाद मे जलजमाअ कि समस्या को लेकर सडक जाम ।
