Road Accident – NH 31 बिहपुर में सड़क दुर्घटना में एक SBI कर्मी की मौत हो गई है..

IMG 20210831 WA0012

संवाद सूत्र, बिहपुर (भागलपुर)। Road accident Bhagalpur: मंगलवार को सुबह करीब दस बजे बिहपुर प्रखंड के झंडापुर एनएच 31 पर कुमार डिस्ट्रीब्यूटर्स पेट्रोप पंप के समीप ट्रक व कार में भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में स्टेट बैंक, बिहपुर-झंडापुर शाखा के अकाउंटेंट जितेंद्र कुमार लाल (57 वर्ष) की मौत हो गई। कार वे स्वयं चला रहे थे। उनके अलावा कार में कोई भी सवार नहीं था। घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर ही ट्रक को छोड़कर फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्टेट बैंक झंडापुर शाखा को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर कई बैंककर्मी को मौके पर पहुंचे। दुर्घटना इतना भीषण था कि पूरी तरह कार क्षतिग्रस्त हो गया। शव कार के अंदर ही फंस गया। गैस कटर से कार को काटकर शव को बाहर निकाला गया।

जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पूर्व ही बांका जिला से स्थानांतरित होकर जितेंद्र कुमार लाल स्टेट बैंक, झंडापुर शाखा में योगदान दिए थे। वे मंगलवार को भागलपुर स्थित अपने घर से ड्यूटी के लिए अपनी बीआर 10 एफ 7738 नंबर की मैरून रंग की आल्टो कार से झंडापुर जा रहे थे। बिहपुर के झंडापुर एनएच 31 पर कुमार डिस्ट्रीब्यूटर्स पेट्रोप पंप के समीप सामने आ रही तेज रफ्तार व अनियंत्रित ट्रक (बीआर 06डी जीडी 2450) में सीधी भीड़ंत हो गई।

हादसे इतना भयंकर था कि टक्कर के बाद कार उल्टा खरीक की तरफ (विपरीत दिशा में) घूम गया। कार चला रहे अकाउंटेंट स्टेयरिंग से कार के अंदर ही दब कर फंस गया। इसके बाद तत्काल इसकी मौत हो गई। गैस कटर से कार को काटकर शव को निकाला गया।

उसके बाद पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा गया। मौके पर पहुंचे स्टेट बैंक, झंडापुर में कार्यरत अन्य कर्मियों ने इस हादसे की जानकारी मृतक के स्वजनों को फोन करके दी। मौके पर लोगों की भारी भीड़ पहंचने जाने के कारण कुछ देर के लिए वहां पर जाम जैसे स्थिति बन गई थी। झंडापुर ओपी पुलिस ने लोगों को हटाकर एनएच 31 पर वाहनों का समान्य परिचालन शुरू कराया।

Credit Dainik jagaran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *