Site icon INQUILAB INDIA

Road Accident – पसराहा में हुई भीषण सड़क हादसा में 9 लोगों की हुई मौत, परिजनों का रो रोकर बूरा हाल

Road Accident

Road Accident

Road Accident – खगड़िया जिला अंतर्गत पसराहा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर विद्यारतन पेट्रोल पंप पसराहा के पास भीषण सड़क हादसा की सुचना मिल रही है। घटना सोमवार अहले सुबह की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मड़ैया ओपी क्षेत्र के बिठला गांव के इंद्रदेव ठाकुर के पुत्र सौरभ कुमार का विवाह चौथम थाना क्षेत्र के ठूठी मोहनपुर में हुई थी, मृतक व अन्य लोग चारपहिया वाहन पर सवार होकर वापिस गांव आ रहा था कि विद्या रतन पेट्रोल पंप के पास पूर्व दिशा से तेज रफ्तार में आ रही सीमेंट लदा ट्रैकटर ने जबरदस्त टक्कर दे दिया…

Road Accident

जिसमें 9 लोगों की मौत होने की सुचना मिल है। वहीं मृतकों में जहां परबत्ता प्रखंड के बिठला गांव निवासी विनोद ठाकुर के 12 वर्षी पुत्र गौतम कुमार और रोहीन सिंह के 55 वर्ष पुत्र प्रकाश सिंह, खजरैठा गांव निवासी अर्जुन ठाकुर के 21 वर्षिय पुत्र बंटी कुमार, बरहरा जमालपुर निवासी उगो ठाकुर के 10 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार, रोहियार गांव निवासी उमेश ठाकुर के 15 वर्षिय पुत्र मोनू कुमार और दिनेश ठाकुर के 13 वर्षिय पुत्र अमन कुमार, मथुरापुर लौनियांचक निवासी राम ठाकुर के पुत्र पल्टू ठाकुर और विकास ठाकुर के 10 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार के साथ ही साथ घटनाक्रम का शिकार हुए नयागांव के वाहन चालक मनीष कुमार की घटनाक्रम में मौत होने की सुचना मिल रही है।

Read More…. Ration Card Se Ayushman Card Free Me Kaise Banaye – राशन कार्ड से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाए ?

Road Accident

जबकि वही बिठला गांव निवासी कारे शर्मा के पुत्र धर्मेंद्र कुमार, ओलियाबाद थाना बिहपुर निवासी नरेश ठाकुर के वर्षीय पुत्र सचिन कुमार आदि कई अन्य लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। इतना ही नहीं बताते चलें कि उक्त घटनाक्रम में एकमात्र बबलू ठाकुर के 10 वर्षीय पुत्र अंगद कुमार जो कि घटनाक्रम में बाल बाल बचे, जो कि नाम मात्र चोट के उपरांत सकुशल घर पहुंच गए हैं। उक्त सड़क हादसा की सुचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस प्रशासन भी घटनास्थल पर पहुंचे शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम प्रक्रिया अपनाने हेतु सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया है। अंततः बताते चलें कि उक्त घटनाक्रम को लेकर मृतक परिजनों का रो रोकर बूरा हाल है और बिहार सरकार से उचित मुआवजा की मांग कर रहे हैं

Exit mobile version