Site icon INQUILAB INDIA

RJJP Ka Sangathan Vistar : संगठन विस्तार के लिए राजपा ने अमरपुर में की बैठक

RJJP Ka Sangathan Vistar

RJJP Ka Sangathan Vistar

RJJP Ka Sangathan Vistar

बिहपुर। गुरूवार को प्रखंड के अमरपुर गांव में राष्ट्रिय जन जन पार्टी (RJJP) द्वारा संगठन विस्तार को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष सत्यम कुमार ने एवं संचलन पंचायत अध्यक्ष अमरपुर अजीत कुमार ने किया।  इस बैठक के मुख्य अतिथि के रुप में राजपा युवा जिला अध्यक्ष सुतीक्ष्ण कुमार भी मौजूद थें। मौके पर जिला अधिक ने कहा कि हमारे पार्टी का मुख्य उद्देश्य बिहार की हर व्यवस्था को सुधारना है।

https://www.inquilabindia.com/navagachia-has-found-3-corona-positive-patients-so-far-the-hospital-administration-said-do-not-panic-be-alert/

जो की वर्तमान सरकार इस कार्य को करने में नाकाम है। साथ हीं सुतीक्ष्ण कुमार ने कहा हमे युवक का साथ चाहिए र युवाओं को राज्य की राजनीति में आने की आवश्यकता है। इस मौके पर गुलशन कुमार पंचायत अध्यक्ष सोनवर्षा, आयुष कुमार, सत्यम कुमार, राकेश कुमार, मिथिलेश झा, आनंद गौतम, सूरज चौधरी,अंकित चौधरी,गोपी कुमार, इंद्रजीत चौधरी , शिवम कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थें।

Exit mobile version