रिकॉर्डतोड़ महंगाई के खिलाफ राजद का आंदोलन ऐतिहासिक रहा : अरुण यादव 

रिकॉर्डतोड़ महंगाई के खिलाफ राजद का आंदोलन ऐतिहासिक रहा : अरुण यादव 

IMG 20210719 WA0058

रिकॉर्डतोड़ महंगाई के खिलाफ राजद का आंदोलन ऐतिहासिक रहा : अरुण यादव 


युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के आह्वान पर पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस तथा खाद्य वस्तुओं पर रिकॉर्डतोड़ महंगाई की मार के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन के तहत राज्य के सभी जिला मुख्यालय पर ऐतिहासिक एवं सफल विरोध प्रदर्शन रहा। आंदोलन को हर वर्ग के लोगों का भारी जनसमर्थन मिला है। 

श्री यादव ने कहा कि कमरतोड़ महंगाई के विरुद्ध आमजनों में भारी आक्रोश है। आमजनों की आक्रोश को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार को अविलंब पेट्राल, डीजल,रसाई गैस तथा खाद्य वस्तुओं के मूल्यों में कटौती करते हुए लोगों को राहत पहुंचाना चाहिए। लेकिन केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह संवेदनहीन हो चुकी है। जनता की पीड़ा से सरकार में बैठे लोगों को कोई मतलब नहीं है। रिकॉर्डतोड़ महंगाई से लोगों को जब तक राहत नहीं पहुंचाएगी सरकार तबतक सड़क से सदन तक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद का आंदोलन जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *