पटना: मुस्लिमों का पवित्र महीना रमजान चल रहा है और बिहार में इस दौरान खूब इफ्तार पार्टी (Iftar Party) आयोजित की जा रही है. इसको लेकर सियासत भी हो रही है. पिछले तीन दिनों से लगातार इफ्तार पार्टी आयोजित हो रही है. आज आरजेडी (RJD) की ओर से इफ्तार पार्टी आयोजित की गई है. आरजेडी की इफ्तार पार्टी में महागठबंधन के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे. इसको लेकर सुबह से ही राबड़ी देवी (Rabri Devi) के आवास पर तैयारियां जोरों से चल रही है. नेता और मंत्रियों का आने का दौर भी शुरू हो गया है. वहीं, कहा जा रहा है कि आरजेडी की इफ्तार पार्टी में भी बीजेपी (BJP) की ओर से कोई शामिल नहीं होगा.
महागठबंधन के तमाम बड़े नेता होंगे शामिल
मुख्यमंत्री आवास पर शुक्रवार बिहार सरकार की ओर से इफ्तार पार्टी आयोजित की गई थी. इसके बाद शनिवार को हज भवन में जेडीयू की ओर से इफ्तार पार्टी आयोजित की गई और आज राबड़ी आवास पर आरजेडी की ओर से आयोजित की गई है. इसके लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं. इसमें आरजेडी सहित तमाम महागठबंधन के नेता शामिल होंगे. कहा जा रहा है कि आरजेडी की इफ्तार पार्टी में भी बीजेपी के कोई नेता शामिल नहीं होंगे. हालांकि पिछले बार बीजेपी के नेता भी शामिल हुए थे.
इसे राजनीति रूप से नहीं देखना चाहिए- विधान पार्षद कारी सोहैब
आरजेडी की इफ्तार पार्टी को लेकर सुबह से ही राबड़ी आवास पर जोरों से तैयारियां की जा रही हैं. राबड़ी आवास पर एमएलए-एमपी सहित कई बड़े नेता पहुंचना भी शुरू कर दिए हैं. वहीं, इसको लेकर विधान पार्षद कारी सोहैब ने कहा कि इसे राजनीति रूप से नहीं देखना चाहिए, यह धर्म की बात है और आरजेडी सभी धर्मों में आगे रहती है.