भागलपुर सुलतानगंज के खादी ग्रामोद्योग मे राजद कार्यकर्ताओं द्वारा बुथ चुनाव को लेकर.एक अहम. बैठक का आयोजन किये गये।बैठक में प्रखंड से लेकर जिला स्तरीय.कार्यकर्ता पहुचे थे।बैठक कि शुरुआत प्रवेक्षक साधु यादव कि अध्यक्षता हो रही थी।बैठक मे बार बार एक हि प्रवेक्षक के चयन पर विवाद कि.शुरुआत. होने.लगे।तभी सभी कार्यकर्ताओं. ने.आपस मे एक दुसरे कि शिकायत पर जमकर हंगामा एंव मारपीट करने पर उतारू होने.पर कार्यकर्ताओं मे समझा बुझाकर मामला को.शांत कराया गया।लेकिन कार्यकर्ताओं. ने.एक दुसरे कि बात.नहीं मानने पर कई कार्यकर्ता बैठक का बहिष्कार करते हुये चले गये।बैठक आधे अधुरे रहने पर बैठक को स्थगित कर दिये गये। इस दौरान राजद प्रखंड अध्यक्ष. मो.मेराज,युवा प्रखंड अध्यक्ष नटबिहारी मंडल,पुर्व सांसद प्रतिनिधि अरविंद यादव,प्रवेक्षक साधु यादव,बासुकी पासवान, शिशिर कुमार सिंह,कुमुद झा,किरण भारती, मो.मंजुर, मुकेश ठाकुर,उमेश यादव,विवेकानंद यादव,दिवाकर मंडल,सहित इत्यादि कार्यकर्ता मौजुद थे।
सुलतानगंज मे राजद कार्यकर्ताओं कि बैठक मे हुआ जमकर हंगामा,कार्यकर्ता प्रवेक्षक के सवाल पर मारपीट पर उतारू।
सुलतानगंज मे राजद कार्यकर्ताओं कि बैठक मे हुआ जमकर हंगामा,कार्यकर्ता प्रवेक्षक के सवाल पर मारपीट पर उतारू।
