राजद कार्यकर्ताओं ने संगठन मजबूती को लेकर संयुक्त बैठक। Inquilabindia

राजद कार्यकर्ताओं ने संगठन मजबूती को लेकर संयुक्त बैठक।

IMG 20220826 WA0083

भागलपुर सुलतानगंज के अशौका गॉडन मे राष्ट्रीय जनता दल के पार्टी के मजबूती के लिये राजद कार्यकर्ताओं कि संयुक्त बैठक कि गई।इस बैठक कि अध्यक्षता राजद पार्टी के निर्वाचन पदाधिकारी मो.असलम खान ने कि बैठक मे बुथ एंव वार्ड के चुनाव को लेकर चर्चा किये गये।जिससे वार्ड एंव बुथ स्तर पर निशपक्ष चुनाव हो सके।जिससे राजद पार्टी बुथ से वार्ड एंव प्रदेश तक पार्टी संगठन मजबूती हो सके।बैठक के अंत मे जिला उपाध्यक्ष अफरोज आलम कि पत्नी के निधन पर उनके आत्मा कि शांति के लिये राजद कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिये।इस दौरान राजद पार्टी के प्रखंण्ड अध्यक्ष मो.मेराज,युवा प्रखंड अध्यक्ष नटबिहारी मंडल,जिला उपाध्यक्ष अफरोज आलम,जिला युवा उपाध्यक्ष दिलिप गुप्ता,मो.नईम उद्दिन,अजीत कुमार,मंजुर आलम,मुकेश ठाकुर,विश्वजीत कुमार,प्रेमजीत कुमार मंडल,राजपती यादव,किरण भारती,विवेकानंद यादव,मै.मोईम,शशिरंजन ,चन्द्रशेखर साह,विभूति यादव सहित इत्यादि कार्यकर्ता मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *