महंगाई के विरोध में सड़क पर उतरे राजद कार्यकर्ता, पीएम व सीएम का फूंका पुतला

महंगाई के विरोध में सड़क पर उतरे राजद कार्यकर्ता, पीएम व सीएम का फूंका पुतला

IMG 20210718 WA0028

महंगाई के विरोध में सड़क पर उतरे राजद कार्यकर्ता, पीएम व सीएम का फूंका पुतला

रवींद्रनाथ ठाकुर नवगछिया। देश भर में लगातार बढ़ रही महंगाई से आम जनता त्रस्त है. डीजल पेट्रोल से लेकर गैस सिलेंडर तथा सभी खाद्य पदार्थो में लगातार बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ आज बिहार प्रतिपक्ष राजद के नेता तेजस्वी यादव के आह्वान पर जिले के रंगरा प्रखंड कार्यालय पर राजद के आपदा जिला अध्यक्ष अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। साथ ही राजद नेताओ ने प्रधानमंत्री एवम मुख्यमंत्री के विरुद्ध नारे भी लगाए तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन भी किया। वही युवा के पूर्व जिला प्रवक्ता शुभम कुमार ने कहा कि महंगाई अपने चरम पर पहुंच चुका है.

IMG 20210718 WA0027


जनता त्रस्त है सरकार मस्त है आम जनता परेशान है, लगातार बढ़ती महंगाई के खिलाफ अपने नेता तेजस्वी यादव के आह्वान पर दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत आज प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर हम लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवम् मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से महंगाई कम करने की मांग करते है. अगर सरकार महंगाई कम नहीं करेगी तो राजद सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होगा।
बता दें आज महंगाई के खिलाफ सभी जिलों में राजद सहित महागठबंधन के नेताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएम मोदी का पुतला दहन किया गया है. लगातार पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों और महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. पिछले दिनों जहां कांग्रेस ने nda के खिलाफ मोर्चा खोला तो वहीं आज राजद ने केंद्र और राज्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.||

इस अवसर पर पर आपदा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार, पूर्व जिला प्रवक्ता शुभम् कुमार, उपमुखिया विकास कुमार, भूपेन्द्र यादव, विभूषण गुप्ता , प्रो○ शिव कुमार, अजय ,कुमोद यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे||

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *