भागलपुर बिहार राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने प्रेस विज्ञप्ति कर बताया कि राजद कार्यालय पटना में माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह से मिलकर कटिहार जिले के संगठन एवं संघर्ष का रिपोर्ट सोपी l
इस संदर्भ में माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह ने कहा की समानता केवल सामान लोगों के बीच होती है सामान लोगों को सामान स्तर पर रखने का मतलब है असमानता को बनाए रखना हैl श्री सिंह ने कहा कि मंडल कमीशन की सभी अनुशंसा ए लागू किया जाए ओबीसी आरक्षण सभी स्तरों पर प्रमोशन कोटा में भी लागू किया जाए सरकार से किसी भी अस्तर से वित्तीय सहायता पाने वाले निजी क्षेत्र के सभी प्रतिष्ठानों में कर्मचारियों को भर्ती उपरोक्त तरीके से करने और आरक्षण लागू करने के लिए बाध्य किया जाना चाहिए इसके लिए व्यापक आंदोलन जिले से पंचायत तक चलाने को कहा l