राजद प्रवक्ता विश्वास झा ने सदस्यता का कराया नवीनीकरण ।।
नवगछिया। राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रवक्ता सह मिडिया प्रभारी विश्वास झा ने शनिवार को पुनः राजद की सदस्यता युवा राजद जिलाध्यक्ष के हाथों से नवीनीकरण किया। उन्होंने बड़ी संख्या में लोगों से राजद की विचारधारा से जुड़ेने के लिए अपील किया साथ ही भागलपुर बांका स्थानीय निकाय चुनाव में महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी संजय यादव के पक्ष में मतदान करने करने की अपील करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। मौके पर युवा राजद प्रवक्ता शुभम यादव ने कहा कि राजद सदस्यता अभियान के तहत गांव-गांव में शिविर लगाकर डबल इंजन सरकार के नाकामियों को जनता बीच में रखेगी साथ ही सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए कार्य करेगी। मौके पर युवा राजद के जिला अध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टीनू यादव, युवा राजद उपाध्यक्ष रणधीर यादव, सचिव गौरव कुमार, मनीष कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।