नवगछिया में राजद नेताओं ने मनाई होली मिलन समारोह ।। Inquilabindia

नवगछिया में राजद नेताओं ने मनाई होली मिलन समारोह ।। Inquilabindia

IMG 20220317 WA0002

नवगछिया। जिला राजद कार्यालय में बुधवार को रंगोत्सव को लेकर युवा राजद द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कान्तेश कुमार उर्फ टिनू यादव व संचालन युवा राजद महासचिव सौगंध साह ने किया। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान व महासचिव संजय मंडल रहे। इस दौरान एक दुसरे को अबीर-गुलाल लगाकर प्रेम व भाईचारे का संदेश के साथ होली की बधाई दी गई। मौके पर जिलाध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टिनू यादव ने कहा कि केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग त्वचा के लिए अच्छा नहीं है, इससे बचें, सबों से सौहार्द पूर्ण होली मनाने की अपील की। जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल, जिला प्रवक्ता सह मिडिया प्रभारी शुभम यादव ने कहा, रंगोत्सव एकदुसरे से भाईचारा के संबंध को मजबूत करता है साथ ही प्रेम-सौहार्द और समरसता का प्रतिक पर्व होली हमें अन्याय पर न्यायपूर्ण तरीके से संघर्षरत रहने के लिए संकल्पित करती है। इस अवसर पर युवा राजद जिला सचिव मनोज उर्फ महेश फौजी, विभूति भूषण, कोषाध्यक्ष मनोज यादव, प्रखंड अध्यक्ष अधिवक्ता हिमांशु कुमार, आपदा प्रबंधन जिलाध्यक्ष अशोक कुमार, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोहिद्दीन, गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे, युवा प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार, इस्माइलपुर प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिंह, बंसराज कुमार, छात्र नेता हेमंत राज, अंकित कुमार, सत्यम कुमार, खगेश यादव, मुनव्वर आलम, संतोष मंडल, प्रिंस मंडल, कार्यालय सचिव गोरीशंकर यादव सहित अन्य कई शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *