RJD नेता निर्मल बूबना को गोलीमार हत्या पर शौक व्यक्त करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग।डॉ.चक्रपाणि हिमांशु।

RJD नेता निर्मल बूबना को गोलीमार हत्या पर शौक व्यक्त करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग।डॉ.चक्रपाणि हिमांशु।

IMG 20210404 WA0054

भागगलपुर बिहार राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह कटिहार जिला प्रभारी डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने बेखौफ अपराधियों द्वारा शनिवार को राजद नेता निर्मल बूबना को गोली मारकर हत्या किया उसकी कड़ी निंदा की जाती है निर्मल बूबना कपड़ा व्यवसाई एवं समाज में एक अच्छी पहचान तथा राष्ट्रीय जनता दल उसके मौत पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किए अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग प्रदेश महासचिव सह कटिहार जिला प्रभारी डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने की साथ ही साथ कहा कि राज्य एवं जिले में अपराध का ग्राफ काफी बड़ा है पुलिस अपराधी के सामने नतमस्तक है थाने का बाजारीकरण हो गया है जिससे आम जनता एवं गरीब परिवार परेशान है पूरे राज्य में प्रतिदिन आमजन व्यवसाय एवं नौकरी करने वाले की हत्या हो रही है सरकार न्याय के साथ विकास की बात करती है जबकि अब न्याय नहीं राज्य में अपराध चरम सीमा पर है अपराधी और पुलिस के सांठगांठ से अपराधी घटनाएं करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *