नवगछिया:- राष्ट्रीय जनता नवगछिया परिवार की और से युवा जिलाध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टिनू एंव युवा जिला प्रवक्ता सह मिडिया प्रभारी शुभम यादव ने नवदंपती नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से पटना स्थित लालू -राबडी आवास पर मुलाकात कर नवदाम्पत्य सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए बधाई एंव शुभकामनाए दी इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कान्तेश एंव अलखनिरंजन पासवान ने बताया की नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी ने अन्तर्जातीय विवाह कर समाज के लिए मिसाल कायम किया है।।
वहीं युवा राजद जिला प्रवक्ता सह मिडिया प्रभारी ने साईंनाथ की स्मृति चिन्ह भेंट कर कहा कि प्रेम,दोस्ती,साझेदारी,बराबरी,स्नेह बना रहे,बढ़ता रहे
तेजस्वी एंव राजश्री जी ने जाति,धर्म के बंधन को तोड़ते हुए प्रेम विवाह कर लोहिया जी के रोटी और बेटी के बीच संबंध बनाने के सपने को साकार कर देश को एक खूबसूरत मेसेज दिया है||

इस अवसर पर राजद जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान, युवा राजद जिलाध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टीनू यादव, गोपालपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शलैश कुमार, युवा जिला प्रवक्ता सह मिडिया प्रभारी शुभम यादव जिला महासचिव सौगंध साह, जिला उपाध्यक्ष साजन कुमार, गुरूदेव, छात्र नेता हेमंत सिंह अन्य उपस्थित रहे||