Site icon INQUILAB INDIA

नमामि गंगे का नदी उत्सव सह सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित ।। Inquilabindia

IMG 20211224 WA0002

नवगछिया। नेहरू युवा केन्द्र नारायणपुर के तत्वाधान में गुरुवार को नमामि गंगे का नदी उत्सव सह सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम मध्य विद्यालय बलाहा पूरब में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जयप्रकाश महाविद्यालय के प्रो. सह पूर्व एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. डा. सतेन्द्र कुमार और उद्घाटन कर्ता इतिहास विभाग के अंजनी कुमार थे।

राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक मधुर मिलन नायक ने बताया कि नदी उत्सव सह सांस्कृतिक उत्सव के दौरान डाइनामिक्स कलासेस के बच्चों के साथ जन-जागरूकता कार्यक्रम, जल संवाद और समुदाय में नदियों के प्रति जागरूकता को लेकर संवाद आयाम संपादित हुआ। कार्यक्रम में एकल नृत्य, एकल गायन, कविता वाचन, सामूहिक नृत्य, सामूहिक गायन, चित्रकला पेंटिंग आदि विधा शामिल रहा।
अजय रविदास ने बताया कि नृत्य में आयुषी, साक्षी और शाजमी बेगम गीत में रूपम, आफरीन, परवीन, सुमन, खुश्बू, पेंटिंग में आयुषी, उज्जवल और ब्रजेस क्रमश: प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। अजीत ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के सिलसिले में चल रहे प्रोग्राम में सफल प्रतिभागियों को शिल्ड, मेडल, टीशर्ट, कैंप, पेंटिंग किट देकर सम्मानित किया गया।मौके पर शिक्षक दीपक कुमार, एनएसएस के स्वंय सेवक ज्योतिष कुमार, चंदन पोद्दार, प्रदीप शर्मा, अभाविप जिला संयोजक पंकज यादव, शिक्षिका शिल्पी कुमारी, नरेश कुमार, संजीव कुमार मंडल आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version