Site icon INQUILAB INDIA

गया में हीट स्ट्रोक का खतरा, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 43 डिग्री तक पहुंचा पारा, बताए गए लू से बचाव के उपाय

16ef81c1d58f15712d1eab89353911f01681806728743169 original

गया: प्रदेश में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. बिहार के गया में तो 43 डिग्री तक पारा पहुंच गया है. सुबह 10 बजते ही चेहरे को झुलसा देने वाली धूप और गर्म हवा के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. गया जिले में लगातार 10 दिनों से पारा चढ़ रहा है. सोमवार (17 अप्रैल) का दिन इस साल का सबसे गर्म रहा. सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहा. आज मंगलवार को भी अधिकतम तामपान 43 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. 12 बजे तक 42 डिग्री तक तापमान पहुंच गया था. इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है.

जिले में बढ़ती भीषण गर्मी और हीट स्ट्रोक की आशंका को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. प्रशासनिक स्तर से भी तैयारी पूरी कर ली गई है. सिविल सर्जन डॉ. रंजन कुमार सिंह ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्री फेब्रिकेटेड वार्ड में 25 बेड, अनुमंडलीय अस्पतालों में 10–10, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 5–5 और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 2–2 बेड को सुरक्षित रखा गया है.

Exit mobile version