खरीक : हत्या का प्रयाश ,लूटकांड,आर्म्स एक्ट समेंत कई मामलो के आरोपित खरीक थाना क्षेत्र के कठेला निवासी सुनील चौधरी के बेटे ऋषभ चौधरी को नवगछिया प्रशासन के द्वारा एसटीएफ की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया । ज्ञात हो की खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के कजरैठा निवासी सोनू कुमार की बाईक खरीक स्टेशन के समीप से दो अरपराधियों के द्वारा हथियार के दम जून माह के 16तारीख को छीन ली गई थी । एक आरोपित को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि ऋषभ फरार चल रहा था ।