नवगछिया। मंगलवार को बेगूसराय में गोलीकांड की घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शब्दों को रखते हुए भाजयुमो जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार रूप ने कहा कहा। मुख्यमंत्री जी ने कहा था बेगूसराय में किसी ने जानबूझकर यह किया है, लगता है कोई साजिश हुई है। सीएम का यह बयान बिल्कुल हीं हास्यास्पद है। मुख्यमंत्री जी उलटा-पुल्टा बयान देकर अपनी जिम्मेदारी से बचने का प्रयास कर रहे हैं।
सत्तादल के प्रवक्ता विपक्ष की साजिश बता रहे हैं, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। जबकि हकीकत तो यह है कि जब-जब प्रदेश में आरजेडी सत्ता में आई है, तब-तब अपराधी का मनोबल बढा है। हो भी क्यों न। कहीं न कहीं सरकार में रह रहे लोगों के द्वारा अपराधियों को संरक्षण दिया जाता है। जीता जागता उदाहरण पिछले दिनों राजद नेता के द्वारा डीएसपी से विवाद की घटना है। इस घटना के बाद भी नितीश जी कहते हैं यह जनता का राज है। सरकार के मंत्री हत्या और रेप जैसी घटना पर कहते हैं कि छोटे-मोटे घटना होते रहते हैं। निश्चित रूप से अपराधियों का मन बढेगा ही। सच तो यह है कि नितीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के लोभ में राजद के पास शरणागत हो गये हैं।