Site icon INQUILAB INDIA

प्री वेडिंग फंक्शन में हाथ थामे नजर आए ऋचा चड्ढा और अली फजल, देखें लेटेस्ट वीडियो

3009baf29df97fc8bebe6ac126d5a46e1664551999761505 original

बॉलीवुड के सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले हॉट कपल में से एक ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं. शादी से पहले की रस्मों में कपल काफी रोमांटिक अंदाज में पोज देता नजर आया. करीब 10 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद अली और ऋचा फाइनली हमसफर बनने जा रहे हैं. खबरों की मानें अक्टूबर 2022 के पहले हफ्ते में दोनों शादी कर रहे हैं. ऋचा और अली फैजल की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. गुरुवार को ऋचा ने अपनी मेहंदी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं. अब ऋचा चड्ढा और अली फैजल का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें कपल एक-दूसरे का हाथ थामे पैपराज़ी को पोज देते नजर आ रहे हैं.

कपल ने मीडिया के सामने दिए पोज
इंस्टाग्राम पर जारी इस वीडियो में ऋचा चड्ढा लाइट गोल्डन शिमर साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, उन्होंने मैचिंग जूलरी से इस लुक को और भी ग्लैमरस बना दिया है. ऋचा एकदम मॉडर्न ब्राइड के अंदाज में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ पोज दे रही हैं. वहीं मिर्जापुर के गुड्डू भैया उर्फ अली फजल लाइट पिंक जरीदार शेरवानी में हैंडसम लग रहे हैं. मीडिया को पोज देते हुए कपल ने एक-दूसरे का हाथ थामे रखा. दोनों के चेहरे पर शादी की खुशी साफ झलक रही है. ऋचा, वीडियो में ब्लश करती भी नजर आ रही हैं.

Exit mobile version