Site icon INQUILAB INDIA

एसपी से लगायी जान-माल की सुरक्षा की गुहार

bpssc

नवगछिया गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुकटिया बाजार निवासी सदानंद मोदी ने नवगछिया एसपी को आवेदन देकर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है। पीड़ित ने बताया कि मैंने वर्ष 2006 में अनिल साह से 64 डीसमल जमीन खरीदी थी। दाखिल खारिज भी मेरे नाम से है। मिथुन कुमार, गुलशन कुमार, अनिल साह उस जमीन से अब मुझे बेदखल करना चाहते हैं। उनलोगों ने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी है।

Exit mobile version