प्रतिनिधि बिहपुर – प्रखंड के विक्रामपुर गाँव में काव्य महाकुंभ फणीश्वरनाथ रेणू जी के जन्म शताब्दी जयंती के रुप में मनाई गई. वहीं काव्य महाकुंभ की अध्यक्षता गौतम कुमार प्रीतम एंव संचालन अरुण अंजाना ने की .मौके पर भगवान प्रलय ,विनय दर्शन, मनोज माही,कुमार गौरव ,सुरेश सुरी, सहित कई कवियों नें अपने गीतों से सभी का मन मोह लिया . भगवान प्रलय के गीत पुराणे अंदाज में गुंजें ‘ पिनबै पायल झमकौवा के गीत ने समा बांधा तो वहीं विनय दर्शन के गीत सुनो हो लोग बेद हटिया के , अरुण अंजना के गीत कुछ बैलेंस करहो भगवान सहित मनोज माही के अंगिका गीतों से पूरा माहौल काव्य के धारा मे बह चला . क्षेत्रिय अंगिका कवियों के साथ कई अन्य जिले के कवि मौजूद थे । वहीं ग्रामीणों में मनोज लाल ,प्रमोद कुमार ,सुधीर यादव ,प्रमानंद पासवान ने सामुहिक रुप से फिता काट कर उद्घाटन किया।
काव्य महाकुंभ का आयोजन कर मनाई गई रेणू जी की जन्मदिन
