नालंदा वासियों को राहत, शाम 5 बजे तक खोल सकेंगे दुकान, जानिए कोचिंग और स्कूलों को लेकर क्या है अपडेट

d073fe24d0b41c73d360ec36525e67a81681050790198624 original

नालंदा: बिहार शरीफ हिंसक झड़प (Nalanda Violence) की घटना के बाद पिछले शुक्रवार को ही शहर में धारा 144 लागू की गई थी. हिंसा के बाद शहर में पूरी से तरह दुकान, विद्यालय, कोचिंग संस्थान को भी बंद कर दिया गया था. कुछ दिन पहले जिला प्रशासन के द्वारा दुकान खोलने के लिए समय का निर्धारण किया गया था. इसके लिए सुबह से लेकर शाम तीन बजे तक निर्धारित किया गया था. वहीं, समय को लेकर अब नया अपडेट आया है. सोमवार से शहर की सभी दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सुबह छह बजे से संध्या पांच बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान की गई है. जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *