नशा मुक्त समाज को लेकर थानाध्यक्ष ने किए समाज के जनप्रतिनिधि एंव बुद्धिजीवी के साथ संयुक्त बैठक ।। Inquilabindia

IMG 20220329 WA0011

नशा मुक्त समाज को लेकर थानाध्यक्ष ने किए समाज के जनप्रतिनिधि एंव बुद्धिजीवी के साथ संयुक्त बैठक।

भागलपुर सुल्तानगंज नगर परिषद के दिलगौरी ईदगाह मैदान में वार्ड 9 एंव वार्ड 10 के जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवियों के साथ नशा मुक्ति को लेकर थाना अध्यक्ष लाल बहादुर ने संयुक्त बैठक किए। बैठक के दौरान थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने नशा मुक्त समाज हो इसके लिए विस्तार से बताते हुए उपदेश दिए। साथ ही शराब का सेवन करने से स्वास्थ्य एवं परिवार खराब होते हैं ।इसलिए शराब का सेवन नहीं करने की बात कहते हुए लोगों से अपील किए।और कहा कि समाज मे नशा मुक्त को लेकर एकजुट हो ताकि गांव के लोग नशा मुक्त हो सके ।

हमारा समाज नशा मुक्त होकर आगे कि ओर बढ सके।नशा से लोग आगे नहीं बढ पा रहे हैं।इस लिए नशा मुक्त समाज हो इसके लिए संकल्प लेने कि बात कही।साथ ही जदयु नेता सह समाजसेवी नोमान अंसारी ने भी नशा मुक्त समाज हो इसके लिए एकजुटता का परिचय देते हुए संकल्प लिए कि हमारा समाज नशा मुक्त समाज रहेगा।इसके लिए समाज के सभी लोगों ने साथ देते हुए नशा मुक्त समाज का संकल्प लिए।इस दौरान वार्ड पार्षद नजमा खातून, गुलशन आरा ,मो.सहनबाज काजमी,मो.चुन्ना,मो.सैराज,प्रो.जहिर,काजमी मौलाना सहित सैकड़ों ग्रामीण बुद्धिजीवी व.पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *