भागलपुर सुलतानगंज मे 22 जुलाई को उपमुख्यमंत्री आगम को लेकर सीएस उमेश प्रसाद शर्मा रेफरल अस्पताल पहुचे।इस दौरान रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ.उषा कुमारी, मैनेजर चंदन कुमार से मुलाकात करते हुए कोविड 19 के तहत नगर परिषद क्षेत्र के प्रखंड स्थित कावंडिया यात्री सेड मे बन रहे बैड का निरक्षण कर जायजा लिए।इस दौरान सीएस उमेश प्रसाद शर्मा ने प्रभारी उषा कुमारी को निर्देश दिए कि उपमुख्यमंत्री के आगमन के पुर्व सारी तैयारी पुरी कर दि जाए ।कार्य पुरी नहीं होने पर कार्यवाही कि बात कही।इस दोरान बिसीए निलनाक्ष,आशिश कुमार, जितेंद्र कुमार झा,रुपेश कुमार, टिंकु कुमार सहित इत्यादि स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजुद थे।
उपमुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सीएस उमेश प्रसाद शर्मा कोविड 19 के तहत बन रहे नये बैड का निरक्षण कर कार्य पुर्ण करने का निर्देश।।।
उपमुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सीएस उमेश प्रसाद शर्मा कोविड 19 के तहत बन रहे नये बैड का निरक्षण कर कार्य पुर्ण करने का निर्देश।।।
