सुलतनगंज में कोविड 19 को लेकर जिला पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने महिला अस्पताल व रेफरल अस्पताल का निरक्षण कर जायजा लिए।।।

सुलतनगंज में कोविड 19 को लेकर जिला पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने महिला अस्पताल व रेफरल अस्पताल का निरक्षण कर जायजा लिए।।।

IMG 20210529 WA0052

भागलपुर सुलतनगंज में कोविड 19 को लेकर जिला पदाधिकारी सुब्रत सेन ,एसडीओ आशिश नारायण, सीएस ,डीटीओ, के पदाधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों ने महिला अस्पताल , रेफरल अस्पताल सहित यात्री सेड निवास का निरक्षण कर जायजा लिए।इस दौरान जिला पदाधिकारी सुब्रत सेन ने महिला अस्पताल पहुँच कर बेड की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देश देते हुए रेफरल अस्पताल पहुँचे ।और प्रस्व रुम में बेड की व्यवस्था को दखते हुए बेड बढ़ाने व ऑक्सीजन सेलेण्डर की व्यवस्था दुरुस्त रखने की बात प्रभारी उषा देवी व हेल्थ मैनेजर चंदन कुमार को कहते हुए निर्देश दिए।

IMG 20210529 WA0048

साथ ही यात्री सेड निवास पहुँचकर सीओ शंभुशरण राय,विडिओ अमर कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार सहित अन्य अधिकारियों को कोविड 19 के मरीजों को समुचित व्यवस्था देने की बात कहते हुए सख्त निर्देश दिए।इस दौरान जिला पदाधिकारी सुब्रत सेन ने मिडिया को बताया कि सदर अस्पताल ,सब डिविजनल अस्पताल ,रेफरल अस्पताल के नीचे अस्पतालों मे सीएसी आईसोलेशन वार्ड मे भी ऑक्सीजन की व्यवस्था कराई जा रही हैं।सुलतनगंज मे भी देखा गया कि आईसोलेशन वार्ड 15, बेड का ऑक्सीजन के साथ जल्द व्यवस्था की जाएगी।15वें वित्त आयोग कि जो राशी हैं,उससे यह काम होना हैं।नगर परिषद के भवन मे जो बेसिक काम होगा वह नगर परिषद कराएगी,अन्य स्वास्थ्य सेक्टर की जरुरत होगी वह पंचायत समिति के 15 वे वित्त आयोग की राशी से होना है।जो पहले विडिओ व माननीय प्रमुख के साथ बैठक कर इस बारे मे जानकारी दि गई हैं।वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक होना पडेगा।जो 18वर्ष से 44 वर्ष के लोगों का काफी डिमांड हैं।वहीं 45 प्लस वाले लोग उतने जागरूक होकर वैक्सीन नहीं ले रहे हैं।दोनों वैक्सीन एब्लेबल हैं।किसी तरह के भ्रांति हैं तो कंट्रोल रुप मैं फोन कर भ्रांति को दुर कर सकते हैं।हम लोग फिल्ड मे रहकर भी कोई पदाधिकारी कोरोना से संक्रमण हुए हैं तो बहुत जल्द ही ठिक हुए हैं।45प्लस वाले जागरूक होकर वैक्सीन अपने अपने सेंटर पर जाकर वैक्सीन ले ताकि कोरोना महामारी से बच सके।अधिकतर 18 से 44 साल के लोग बाजार निकलते हैं।जो संक्रमण होने का खतरा बना रहता हैं।इस लिए जागरूक होकर सबसे पहले उन लोगों को वैक्सीन लेने की जरूरत हैं।इसके लिए जिले के विभिन्न गांवों के लिए 21 वैक्सीन गाडियां निकाली है जो गांव गांव जाकर वैक्सीन देने का काम कर रही हैं।वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग सहित पुरे प्रशासनिक पदाधिकारियों को जागरूक होकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत हैं।जो जागरूक किया जा रहा लेकिन लोगों को सामने आकर जागरूक होने की हैं।अगर किसी विकट परिस्थिति किसी भी रूप आ सखती हैं , तो उसके लिए अग्रीम तैयारी कर रहे हैं। जैसे हम लोग सदर अस्पताल मे 90 बेड नवगछिया व कहलगांव में भी बेडों की व्यवस्था की थी।प्रखंड मे सीएससी ,नेचरल हॉस्पिटल,रेफरल अस्पताल मे 15 बेड की व्यवस्था करते हुए जहां जितना कैपिसिटी होगा वहां उतना सुनिश्चित करा रहे हैं। जुन के अंत या जुलाई फस्ट विक तक अस्पतालों मे 10बेड ,15बेड,20बेड तक जहां जितना कैपसीटी होगी वहां एक से डेर महिनों मे व्यवस्था कर दि जाएगी।ग्रामीणों मे वैक्सीन के अफवाह के सवाल पर कहा कि जो भी अफवाह है, वह निराधार हैं।यह हो सकता हैं कि वैक्सीन लेने के बाद बॉडी का टेम्परेचर बढने से बुखार आ सकता हैं।।डरने की जरूरत नहीं हैं।उस समय जो हमारा कंट्रोल रुम से संमर्पक कर डॉ.से सलाह लेने के बाद दवा लेकर अपना ईलाज करा सकते हैं।बहुत लोगों का वैक्सीन लेने पर किसी को बुखार हुआ किसी को नहीं हुआ ।लेकिन डॉ.के सलाह पर पारासिटामोल लेने फर ठिक हो गए।इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के टिम सहित प्रखंड व नगर परिषद के कई कर्मचारी मौजुद थे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *