रणबीर कपूर के कारण रो पड़ी थीं Rashmika Mandanna, एक्ट्रेस को कहना पड़ा था ‘हमारी किस्मत आपकी तरह नहीं

रणबीर कपूर के कारण रो पड़ी थीं Rashmika Mandanna, एक्ट्रेस को कहना पड़ा था ‘हमारी किस्मत आपकी तरह नहीं

62e4cea090ddbfd33738c9010a0c24e71664694844926353 original

साउथ इंडस्ट्री में टॉप की एक्ट्रेस बनने के बाद रश्मिका अब बॉलीवुड में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. बहुत जल्द रश्मिका की पहली हिंदी फिल्म ‘गुड बाय’ रिलीज़ होने वाली है. फिल्म के रिलीज़ होने से पहले ही रश्मिका हिंदी बेल्ट के दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो गयी हैं. उनसे जुड़े कई खबरों में से एक दिलचस्प खबर इस समय भी छाई हुई है, जिसमें वह रणबीर कपूर के बारे में बात करती नजर आ रही हैं.

दरअसल, रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जल्द फिल्म एनिमल में साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं. दोनों ने कुछ समय पहले एक साथ फिल्म की शूटिंग भी की है. अब एक इंटरव्यू के दौरान रश्मिका मंदाना ने फिल्म की शूटिंग के समय का एक किस्सा बताया है, जब रणबीर कपूर की वजह से फिल्म के सेट पर रश्मिका रोने लगी थीं. हालांकि, उनके राने के पीछे की वजह बेहद खास है.

रश्मिका के लिए रणबीर ने किया था कुछ स्पेशल
रश्मिका ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि ‘फिल्म की शूटिंग के समय मैं ब्रेकफास्ट की शिकायत कर रही थी कि ये इतना बोरिंग था. अगले दिन रणबीर ने मेरे ब्रेकफास्ट का इंतजाम कर दिया. उन्होंने अपने शेफ से मेरे लिए ब्रेकफास्ट तैयार कराया, जिसे देखकर मैं इमोशनल हो गईं और रो पड़ी कि कोई इतना अच्छा कैसे हो सकता है’. रश्मिका ने बताया कि उन्हें खाने पीने की सभी चीजें बेहद पसंद आईं. उस वक्त वह सोच रही थी कि दो अलग-अलग जगहों के एक ही खाने में इतना फर्क कैसे हो सकता था.

‘हम आपकी तरह किस्मत वाले नहीं’
रश्मिका को इतना खुश देखकर रणबीर उनसे सवाल करते हैं कि वह इतना बोरिंग खाना क्यों खा रही थीं. उनके इस सवाल पर रश्मिका ने मन ही मन मजेदार अंदाज में यह बात कही की ‘आप किस्मत वाले हैं जिन्हें एक अच्छा कुक नसीब हुआ है. हम नहीं हैं. हम आम आदमी हैं’. रश्मिका की यह बात अब फैंस के बीच खूब चर्चाएं बटोर रही हैं.


बात करें रश्मिका मंदाना के वर्क फ्रंट के बारे में तो जल्द वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मिशन मजनू, टाइगर श्रॉफ के साथ रैंबो में नजर आने वाली हैं. वहीं इन दिनों वह अपनी फिल्म गुडबाय और एनिमल को लेकर चर्चा में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *