रणबीर कपूर की Brahmastra ने तोड़ा KGF 2 का ये बड़ा रिकॉर्ड, लेकिन RRR से अब भी पीछे

d801229165dd70d89099bbbf601e93911664795568684464 original

पिछले काफी समय से बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस बुरी तरह फ्लॉप साबीत हो रही थीं. ऐसे में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) अच्छा परफॉर्म कर रही है. ये फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और पहले दिन शानदार ओपनिंग करते हुए अब तक दुनियाभर में 420 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. वहीं अब ऐसी खबर है कि इस फिल्म ने साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ (KGF 2) को पीछे छोड़ दिया है.

यश को रॉकिंग स्टार के नाम से भी जाना जाता है, वहीं 14 अप्रैल 2022 को रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘केजीएफ 2’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर रॉकिंग कमाई की थी. दुनियाभर में इस फिल्म ने अपने नाम 1200 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था और अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज करवाए थे. हालांकि अब ब्रह्मास्त्र ने इसके एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

ब्रह्मास्त्र ने तोड़ा ये रिकॉर्ड

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की एक रिपोर्टे की मानें तो ‘केजीएफ 2’ ने यूएसए बॉक्स ऑफिस पर 7.6 मिलियन की कमाई की थी और अमेरिका में साल 2022 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर बनी हुई थी. हालांकि अब 7.8 मिलियन की कमाई के साथ केजीएफ 2 को पीछे छोड़ते हुए ब्रह्मास्त्र दूसरे नंबर पर काबिज हो चुकी है. वहीं 14.5 मिलियन डॉलर्स की कमाई के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर राम चरण और जूनियर एनटीआर की ‘आरआरआर’ बनी हुई है.


टॉप 5 में हैं ये फिल्में

साल 2022 में यूएसए बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में जहां पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर ‘आरआरआर’, ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘केजीएफ 2’ है तो वहीं 4 मिलियन डॉलर्स की कमाई के साथ चौथे नंबर पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ और 3.5 मिलियन डॉलर्स के कलेक्शन के साथ पांचवें नंबर पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *