Site icon INQUILAB INDIA

राम नाम दुखों व कष्टों को हर लेता है- विनोद व्यास

IMG 20240415 WA0001

बिहपुर : चैत नवरात्र के अवसर पर बिहपुर प्रखंड के बभनगामा गाँव स्थित श्री रामजानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर में नौ दिवसीय रामकथा के द्वारा अध्यात्म्य की गंगा बह रही है । इस अवसर पर आयोजन समिति के सचिव डीएन सिंह,शंभु चौधरी,सुनील प्रभाकर चौधरी उर्फ पुल्ठी चौधरी,, आदि ने बताया कि प्रचवन का समापन रामनवमी के दिन 17 अप्रैल को होगा। पहली पूजा से ही अपराह्न चार बजे से कथावाचक पवन व्यास जी महाराज,शाम बजे से रामखेलावन जी महराज व शाम 6:30 बजे से रामविनोद व्यास जी महाराज का प्रवचन जारी है।

रविवार को अपनम प्रवचन में कथावाचक रामविनोद व्यास जी महाराज ने रामचरित मानस का श्रीराम व केवट प्रसंग सुनाया।इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि पूर्व से लेकर आज के वर्तमान कलिकाल में भी राम से बड़ा है,राम का नाम ही है।राम नाम ही दुखों व कष्टों को हर लेने की क्षमा रखता है।उन्होंने कहा कि राम में एक अच्छा पुत्र,वीर,शासक,पति ,मित्र,शासक व पिता का चरित्र निहित है।राम सिर्फ एक नाम नहीं,आदर्श जीवन पद्धत्ति का सार है।वहीं कथा के दौरान मंच संचालन निरंजन साह व उमेश साह कर रहे हैं।रविवार को केवट व प्रभु राम के संवाद को सुनकर उपस्थित श्रद्धालु नर-नारी पूरी तरह से भाव विभोर नजर आए।

Exit mobile version