भागलपुर सुलतानगंज के जदयू नगर व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष रमण कुमार झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कल दिनांक 24 जुलाई 2021 को नगर परिषद सुल्तानगंज के सब्जी मार्केट में एक अल्लू व्यापारी की अज्ञात अपराधियों द्वारा गोलीमार कर हत्या कर दिया हैं।जो निंदनीय है पुलिस प्रशासन को सूचना मिली घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन अपने दल बल के साथ पहुंच गए।लेकिन अबतक अपराधियों पुलिस के हत्थे से बाहर हैं। इसके लिए एसपी से मांग करता हूं कि इस मामले की जांच तत्परता के साथ अपराधियों को सजा दिलाया जाए।साथ ही हमारे शहर में दहशत का माहौल बन गया इस पर अंकुश लगया जाए।जिससे अपराधियों में खोफ कायम हो सके। और घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस तत्परता दिखाते हुए तुरंत घटना स्थल पर पहुचने को लेकर धन्यवाद देते हुए पुलिस प्रशासन को बधाई दिए।।।।
जदयु नगर व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष रमण झा ने आलु व्यवसायिक की गोलीमार कर हत्या करने पर निंदनीय बताए।।
जदयु नगर व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष रमण झा ने आलु व्यवसायिक की गोलीमार कर हत्या करने पर निंदनीय बताए।।
