Site icon INQUILAB INDIA

नवगछिया पुलिस जिला के महासचिव मनोनीत हुए रजनीश ।।InquilabIndia

IMG 20210830 WA0033

बिहपुर:राष्ट्रीय अध्यक्ष ईशान सिन्हा शरण्या राष्ट्रीय मानवधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन,भारत/शरण्य नेशनल ह्यूमन राईट्स एंड एंटी क्राईम आर्गेनाईजेशन,इंडिया के राष्ट्रीय कोर कमेटी के द्वारा सोमवार को रजनीश कुमार सिंह को नवगछिया पुलिस जिला संगठन का महासचिव मनोनीत किया गया।

सोमवार को बूढ़ानाथ सीपी लेन भागलपुर स्थित संगठन के प्रधान कार्शलय में आयोजित समरोह में श्री सिंह को उनके मनोनयन का पत्र सौंपा गया।अपने इस मनोनयन पर श्री रजनीश ने कहा कि कमेटी ने जिस विश्वास के साथ मुझे यह जिम्मेदारी दी है,मैं उस जिम्मेदारी का पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा।श्री रजनीश के इस मनोनयन पर प्रो.डा.रंजीत कुमार,रंधीर कुमार सिंह,डा.प्रशांत सिंह,प्रो.डा.एसपी सिंह आदि समेत अन्य गणमान्य ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।श्री रजनीश ने बताया कि इस आर्गेनाईजेशन का कार्य है कि बहुत सारे अपराध व विवाद ऐसे भी हैं,जो बिना थाना व कोर्ट में गए ही निपटारा हो सकता है।ऐसा होने से व्यक्ति खर्च व परेशानी दोनों से बचता है।इधर बिहपुर में भी लोगों ने इनके इस मनोनयन पर अपने खुशी का इजहार किया।

Exit mobile version