- सोने के आभूषण व नगदी करेंसी के साथ अलग-अलग जगहों से छः अपराधियों को किया गया गिरफ्तार
- 25 जून को हाटेबजार ट्रेन में हुई थी लूट की घटना, एक सप्ताह में पुलिस ने की घटना का पर्दाफाश
- स्वर्ण व्यवसाई के रिश्तेदार हीं निकले लूट का सरगना
नवगछिया। बीते 25 जून को नवगछिया रेल थाना क्षेत्र अंतर्गत काढ़ागोला-बखडी रेलवे स्टेशन के बीच गाड़ी संख्या- 13163, अप हाटेबजार एक्सप्रेस ट्रेन में कोच संख्या- एसी 01, पर सवार मधेपुरा के स्वर्ण व्यवसाई पारस मणि से 2782.893 ग्राम सोना के आभूषण जिसकी कीमत तकरीबन डेढ़ करोड़ थी, अपराधी लूट कर फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे। जिसके बाद नवगछिया रेल थाने में कांड संख्या/ 20/22 दर्ज कर कटिहार एसपी बिनोद कुमार ने रेल डीएसपी कुमार देवेंद्र के नेतृत्व में एसआइटी टीम का गठन कर कांड के उद्भेदन करने का निर्देश दिया था। जिसमे लूट कांड का रेल पुलिस द्वारा कांड के एक सप्ताह बाद उद्भेदन कर दिया ग़या। यह कार्यवाई रेल पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धियां मानी जा रही है। वही पुलिस ने अनुसंधान में तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज एवं गोपनीय सूत्रों के माध्यम से लूटे गए सोने में से 456.920 ग्राम सोना, भारतीय व नेपाली करेंसी के साथ-साथ घटना में संलिप्त छः अपराधियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया गया। मामले को लेकर कटिहार एसपी विनोद कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि कटिहार रेल डीएसपी कुमार देवेंद्र के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था। एसआइटी ने दिनरात कड़ी मेहनत कर बड़ी सफलता पाई है। गिरफ्तार अपराधी कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के मररिया, मंसूरी टोला वार्ड- 09 निवासी मो बाबर, कटिहार जिला के बरारी थाना क्षेत्र के कादर टोला निवासी कादर टोला निवासी खुशीलाल मंडल, कटिहार जिला के कुरसेला थाना क्षेत्र के खेरिया निवासी विनोद यादव, अररिया जिले के जोगबनी थाना क्षेत्र के टिकुलिया बस्ती निवासी राजू मंडल, मधेपुरा जिले के मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलजारबाग निवासी संतोष सोनी व राजस्थान के बीकानेर जिला के मीना शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामदेव नगर कॉलोनी फ्लैट नंबर- 45 निवासी मनोज सोनी शामिल है। सभी की गिरफ्तारी साक्ष्य के आधार पर अलग-अलग जगहों से हुई है। कटिहार एसआरपी संजय भारती व डीएसपी देवेंद्र कुमार ने बताया कि 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास पुलिस ने 358.900 ग्राम सोने की बिस्किट, 20 लाख 57 हजार 8 सौ भारतीय करेंसी, चार सोने की चूड़ी, 6 सोने की अंगूठी, 1 जोड़ी सोने की झुमका जिसका कुल वजन 456.920 ग्राम व अन्य आभूषण, ₹45300 नेपाली करेंसी, घटना में प्रयुक्त 5 मोबाइल व दो मोटरसाइकिल जो सफेद रंग की अपाचे मोहम्मद बाबर की व काले रंग की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल खुशीलाल मंडल के पास से बरामद की गई है। मनोज सोनी के पास से ज्वेलरी खरीद बिल व अन्य के पास से रुद्राक्ष की माला, पर्स, आधार कार्ड बरामद कर जप्त की गई।
- स्वर्ण व्यवसाई के रिश्तेदार ने बनाई लूट की योजना
सोना लूटकांड का पुलिस द्वारा उद्भेदन किए जाने के बाद बताया जा रहा है कि सोना लूट की घटना का मुख्य सरगना उसके रिश्तेदार हीं थे। इस घटना को पीड़ित पारस मणि के चचेरे भाई गुलजार बाग निवासी संतोष सोनी व राजस्थान बिकानेर निवासी मनोज सोनी के द्वारा अंजाम देने की बात सामने आ रही है। मधेपुरा में जहां पारस मणि ज्वेलरी की दुकान चलाते हैं वहीं उसके चचेरे भाई संतोष सोनी का भी दुकान है। पारस मणि मूलतः राजस्थान के निवासी हैं जो करीब 15 वर्ष पहले से मधेपुरा में अपना दुकान चला रहे हैं। पारस की अच्छी दुकान चलती थी तो वहीं उसके भाई की कम दुकान चलता था। दोनों ने कलकत्ता के एक हीं स्वर्ण व्यवसायी से माल उठाता था। जिसकी जानकारी मिलने के बाद संतोष ने इस तरह का षड्यंत्र रच कर घटना को अंजाम दिया। घटना से पहले संतोष ने राजू मंडल के द्वारा कुर्सेला के अपराधियों को सेटिंग किया था। वहीं संतोष ने बिकानेर से मनोज सोनी को भी बुला लिया। जब पारस मणि कलकत्ता ज्वैलरी के सामान लाने गया तो उसके बाद राजू और मनोज भी कोलकाता चले गए। जहां दोनों ने अपना डेरा डाल दिया। इधर संतोष ने 30 हजार में अपराधियों को सेटिंग कर रखा था। संतोष ने राजू के नेतृत्व में ग्रुप तैयार कर कटिहार में ही ट्रेन पर चढ़ाया था। रेल एसपी ने बताया कि अभी जांच जारी है साक्ष्य के आधार पर कांड में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।