टैक्टर के धक्के से रेलवे फाटक टूटा, टैक्टर चालक गिरफ्तार
नवगछिया | कटिहार बरौनी रेलखंड के सेमापुर बखरी के पास एक टैक्टर के धक्के से रेलवे फाटक टूट गया। बताया जा रहा है की बखरी के पास रेलवे फाटक संख्या 5A/C में एक टैक्टर के द्वारा जोरदार धक्का मारा गया जिसके कारण रेलवे फाटक टूट गया। वहीं सूचना पर पहुंचे आरपीएफ नवगछिया के द्वारा टैक्टर चालक बखरी गांव निवासी अशोक मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।