नवगछिया। बिहपुर थाना और भवानीपुर ओपी में दर्ज लूटकांड व अन्य मामले के फरारी अभियुक्त सोनवर्षा निवासी कन्हैया कुंवर और अंकित कुंवर की गिरफ्तारी के लिए रविवार को बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में पीएसआई आशुतोष कुमार, पीएसआई बिट्टू कुमार कमल और सशस्त्र बलों के साथ टीम गठित कर सूचना के आधार पर बभनगामा बहियार और अमरपुर बहियार मे संभावित जगहों पर छापामारी किया गया परंतु पुलिस की हाथ खाली रही। दोनों बहियार से फरार पाए गए।