- राज्य टीम से जुड़ने के लिए पटना रवाना 2 से 6 मार्च तक मैंगलोर(कर्नाटक) में आयोजित होने वाली 67वीं राष्ट्रीय सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता ( पुरूष व महिला ) में भाग लेने वाली बिहार टीम में नवगछिया के एक खिलाड़ी का चयन हुआ है। इसका चयन पिछले साल कुशवाहा आश्रम, हाजीपुर वैशाली में 17 से 19 दिसंबर तक आयोजित 28वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता ( पुरूष व महिला ) के प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया है। यह जानकारी राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बिहपुर बाजार निवासी राजकिशोर साह के छोटे पुत्र राहुल कुमार का चयन हुआ है। राज्य टीम में चयनित होने पर नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के मुख्य संरक्षक सह बिहपुर विधायक ई0 कुमार शैलेन्द्र, उपाध्यक्ष श्रीहरी, मो0 इरफान आलम, मो0 शमीम उर्फ मुन्ना, कोषाध्यक्ष रितेश दुवे, पंचायत समिति अमन यादव वॉलीवाल प्रशिक्षक सह सचिव नीलेश कुमार,राकेश कुमार,जेम्स फाइट आदि ने बधाई दी है।